ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार की तराई में अवस्थित पापहरणी सरोवर का सौंदर्यीकरण के साथ-साथ सफाई का कार्य जल्द आरंभ कर दिया जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने जायजा लेने के दौरान पर्यटन पदाधिकारी अजय कुमार को इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। इसके लिए सरोवर की गाद की सफाई की जाएगी। मालूम हो कि, पिछले कई वर्षों से गाद की सफाई नहीं होने से सरोवर का जल पूरी तरह से दूषित हो गया है। आने वाले समय में श्रद्धालुओं को यहां पर स्वच्छ और निर्मल जल स्नान करने के लिए मिल सकेगा। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट के चारों ओर बैरीकेटिंग कराने का भी निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। इसके अलावा पेंटिंग व सरोवर में
फिर से नौका विहार आरंभ हो इसके लिए कार्य की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि, पूर्व में दिए गए एक दर्जन बोट पूरी तरीके से जर्जर हो चुके थे। जिसकी वजह से यहां पर नौका विहार पर रोक लगा दी गई थी। सरोवर में फाउंटेन के अलावे कई तरह की लाइटिंग लगाई जाएगी। इसके अलावा यहां बने डीलक्स शौचालय को भी जल्द आरंभ किया जाएगा। साथ ही कामधेनु और अवंतिका नाथ के सफल संचालन के लिए यहां पर पार्क बनाने के अलावा कई अन्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है। बताया गया कि, इसके लिए यहां पर एक व्यक्ति को रोजगार मिल सकेगा। वहीं सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी हो सकेगी। इस मौके पर जिला पर्यटन पदाधिकारी के साथ-साथ डी पी ओ, स्थानीय लोग सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें