Bounsi News: दही कादो उत्सव को लेकर ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दही कादो उत्सव के साथ जन्माष्टमी का समापन

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगनी शुरू हो गई। शनिवार की सुबह लोक उत्सव के रूप में दही कादो का उत्सव मनाया। मालूम हो कि, यहां की यह परंपरा काफी पुरानी है। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं के साथ साथ झारखंड के सुदूरवर्ती इलाकों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। सिंहासन पर विराजमान भगवान मधुसूदन को जन्म के बाद श्रद्धालुओं के द्वारा दही से नहलाया जाता है। मधुसूदन मंदिर की इस अनोखी धार्मिक परंपरा में श्रद्धालु, भक्त, पंडा समाज के लोग एक दूसरे को दही का टीका भी लगाते हैं। इसके पूर्व जन्मोत्सव में संध्या में मंगल आरती पूजा अर्चना के बाद धार्मिक जागरण का भी कार्यक्रम किया गया। मधुसूदन मंदिर में सुबह में भगवान का पंचामृत स्नान कराने के बाद महा पूजन किया गया। जिसके बाद उन्हें भोग लगाया गया। भोग के बाद 



भगवान अपने नियत समय पर शयन के लिए शयन कक्ष चले गए। संध्या में करीब 7:00 बजे भगवान का महा श्रृंगार किया गया। जिसके बाद स्थानीय पंडा समाज के लोगों, पंडितों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा महा आरती की गई। महा आरती के बाद भगवान को ग्यारह परात पर महा भोग लगाया गया। महाभोग के बाद भगवान पुणः करीब 8:30 बजे रात में शयन को चले गए। रात्रि करिए 10:30 बजे विधि विधान के साथ उन्हें पंडितों द्वारा उठाया गया। जिसके बाद जन्मोत्सव की परंपरा का निर्वहन किया गया। देर रात्रि बंद पट खुलते ही उनके जन्म के जयकारों की बीच खीरे का डंठल काटकर जन्म नाभी काटे जाने का कार्यक्रम किया गया। शनिवार सुबह में दही कादो उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में देखी गई। मालूम हो कि 2 वर्ष कोरोना काल को लेकर प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही जन्माष्टमी उत्सव मनाया था। इस कारण इस वर्ष मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। लोगों ने उत्साह पूर्वक दही का दो उत्सव को मनाया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें