ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में बीते दिनों गंभीर रूप से जख्मी हुए मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर के लखनपुर गांव निवासी पंकज कुमार की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के कुड़रो मोर समीप झारखंड से आ रही शराब से लदी वाहन बीते दिनों दुर्घटनाग्रस्त होकर धू धू कर जल पड़ी थी। जिसमें वाहन चला रहा चालक तारापुर के लखनपुर गांव निवासी नरेश चौधरी का छोटा पुत्र पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। रेफरल अस्पताल में उपचार के बाद
बेहतर चिकित्सा के लिए जख्मी युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया था। जहां पुलिस अभिरक्षा में इसका उपचार चल रहा था। परिजनों का कहना है कि, इलाज के क्रम में ही युवक की मृत्यु हो गई। पुत्र की मृत्यु के बाद पिता, मां, भाई फंटूश और दो बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी देते हुए मृतक के रिश्तेदार मनीष कुमार ने बताया कि, गरीबी और तंगहाली से गुजर बसर कर रहे किसान पिता के बुढ़ापे का सहारा छिन गया। युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के द्वारा युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें