ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा शराब के दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बौंसी थाना के कांड संख्या 187/22 के फरार चल रहे नामजद अभियुक्त नकुल दास के पुत्र प्रदीप कुमार दास को पुलिस के द्वारा शनिवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि, 5 अगस्त को बौंसी पुलिस के पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार ने मंदार हिल स्टेशन के बाबूडीह मोहल्ले समीप से दो लोगों को अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ने का प्रयास किया था। लेकिन दोनों प्लास्टिक का बोरा फेंक कर भाग गए
थे। बताया जाता है कि, कुल 30 लीटर महुआ देसी शराब प्लास्टिक की बोरी से उस वक्त बरामद की गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी देर रात उसके घर से की गई है। जबकि मामले का दूसरा आरोपी बाबूडीह निवासी करण मिर्धा फरार चल रहा है। वहीं दूसरी ओर शराब के नशे में छपरा जिला के तरैया थाना अंतर्गत शहनवाज पुर निवासी मोहम्मद सकुर के 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जलालुद्दीन को शनिवार की देर रात की पुलिस ने बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें