Bhagalpur News:भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने निकाली तिरंगा यात्रा



ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को देश की एकता अखंडता एवं विश्व कल्याण के लिए भारत के द्वारा उठाए जा रहे मजबूत कदम का समर्थन करते हुए भारत की आजादी का अमृत उत्सव का आगाज तिरंगा यात्रा से किया गया। तिरंगा यात्रा श्री गौशाला प्रांगण से प्रारंभ होकर कोतवाली थाना, दवा पट्टी, स्टेशन चौक, सुजागंज बाजार, वेरायटी चौक, डीएन सिंह रोड, खलीफाबाग चौक, डॉक्टर आरपी रोड होते हुए कोतवाली के रास्ते श्री गौशाला प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। रास्ते में चेंबर ऑफ कॉमर्स के तरफ से सभी नगर वासियों को मिठाइयां बांटी गई एवं आरपी रोड में नीमगाछ के पास पीर बाबा स्थान के सामने वहां के नागरिकों ने तिरंगा का सम्मान करते हुए तिरंगे पर फूलों की वर्षा की और भारत मां की जय जयकार करते हुए तिरंगा यात्रा का अभिनंदन किया। शहर के लोगों ने काफी उत्साह एवं सद्भाव से यात्रा का समर्थन किया और चेंबर के प्रति अपने भाव मजबूती से प्रकट करते हुए भागलपुर चेंबर का अभिनंदन किया। सर्व-धर्म सद्भाव अनेकता में एकता और भाईचारे पर ताउम्र कायम रहने का वचन लेते हुए भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आज आजादी का अमृत उत्सव मनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया। जो 15 अगस्त तक कई प्रकार से लगातार मनाया जाएगा। कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका में उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र मंडल, संस्थापक सदस्य प्रकाश डोकानिया, कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल शर्मा, सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल, सम्मानित सदस्य मुन्ना गांधी सम्मानित सदस्य मोहम्मद अफसार, सदस्य मोहम्मद शमशेर, संदीप शर्मा, सुभाष ठाकुर सहित कई सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहा कि हम आज पूरी दुनियां की स्वतंत्रता के लिए पृथ्वी की रक्षा के लिए धर्म और जाति से भी ऊपर उठकर लगातार बलिदान देते हैं। धरती मां की रक्षा के लिए हिंदुस्तान के प्रत्येक धर्म के लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी ने अपने प्राणों की आहुति दी है। हिंदुस्तान धरती का गुलदस्ता है और यहां की खूबसूरती प्रत्येक धर्म के विभिन्न आयोजनों एवं मंदिर, आश्रम, मस्जिद, मठ, गुरुद्वारे, चर्च और गिरजाघर में दिखती है। हम आजादी का 75वां जश्न मनाते हुए बहुत ही श्रद्धा भाव से हिंदुस्तान के शहीद हुए जवानों को भी नमन करते हैं। महासचिव रवि प्रकाश बुधिया ने कहा कि भारत की अखंडता विश्व की खूबसूरती है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। आज भारत में प्रत्येक धर्म और विभिन्न प्रकार की जनजातियों का समागमन दुनियां अचंभित आंखों से देखती है। हमें गर्व है हम भारत के नागरिक है। 




Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें