Rewari News: हर घर तिरंगा मुहिम को बढ़ाने के लिये शहर के आमजन के साथ विचार साझा किए



रेवाड़ी:- स्वतंत्रता दिवस 75 वी वर्षगांठ कार्यक्रम को इस बार स्वतंत्रता अम्रतमहोत्सव का नाम भी दिया गया है, इस बार 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर तिरंगा फहरेगा, इस कार्य्रकम को आमजन तक पहचाने के लिये कैलाश चंद एड्वोकेट ने शहर के कुछ बावल चोक रेवाड़ी में आमजन के साथ विचार सांझा किये, ओर बताया कि इस वर्ष  हम सभी देशवासियो ने 75वे स्वतंत्रता दिवस (अम्रतमहोत्सव ) के रूप में मनाएंगे और सभी नागरिक अपने-अपने घरों के उपर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा झंडा) फहराएंगे, ओर साथ साथ ये भी  ध्यान रखना है कि हमने तिरंगे को फहराते समय उसके संम्मान का विशेष ध्यान रखना है, तिरंगे को प्रत्येक दिन प्रातः सम्मान के साथ फहराना है ओर साय काल को सम्मान पूर्वक उतारना है, तिरंगे का कपड़ा साफ सुथरा होना चाहिये, और प्रत्येक नागरिक अपने राष्ट्र के प्रति सम्मान की जिम्मेदारी निभाते हुए अम्रतमहोत्सव कार्यक्रम के प्रति आमजन को जागरूक करेंगे और प्रत्येक घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरवाएँगे।

मीटिंग में उपस्थित हरिओम सैनी का आज 27 जुलाई को जन्मदिन है उन्होंने अपने जन्मदिन पर तिरंगे के सम्मान के विषय मे विचार भी रखे, और कहा कि वो अपने आसपास के घरों को अपनी तरफ तिरंगा देंगे, ओर तिरंगा फहरवाएँगे,

आज के कार्यक्रम में प्रधान रवि कुमार, ओमप्रकाश, हन्नी भल्ला, बिकेश, ललित, नरपाल, योगेश, धर्मबीर, जिट्टू, सुंदरलाल, बाबूलाल, धर्मेंद्र उर्फ खोटा, सीटू, रामपाल, प्रमोद समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें