Rewari News : नए रोटरी वर्ष के आगाज पर हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : नए रोटरी वर्ष की आगाज पर रोटरी क्लब आफ रेवाड़ी मेन की तरफ से हीरो मोटोकॉर्प धारूहेड़ा परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 268 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। इस रक्तदान शिविर  के लिए रोटरी ब्लड बैंक दिल्ली, सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी तथा भिवाड़ी ब्लड बैंक की टीमों को आमंत्रित किया गया था. कैंप का शुभारंभ नागरिक अस्पताल रेवाड़ी के सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार तथा एसएमओ डॉ. अशोक कुमार के द्वारा किया गया उन्होंने फीता काटकर इस कैंप का शुभारंभ किया गया। डॉ कृष्ण कुमार ने 10 से अधिक रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया तथा लोगों को अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया. पर्यावरण को प्रोत्साहित करते हुए कंपनी की तरफ से सभी अतिथियों को विभिन्न प्रजातियों के पौधों देकर स्वागत किया गया।



इस विशाल रक्तदान शिविर में सेठी हॉस्पिटल गुड़गांव की डायरेक्टर डॉ पुष्पा सेठी, रोजरी स्कॉलर स्कूल रोहतक के डायरेक्टर डॉ रवि गुगनानी, हीरो मोटर ग्रुप के सीएमओ डॉक्टर श्रीनिकेत मिश्रा, प्लांट हेड जी. वेंकटरमनन, मशीन शॉप डिपार्टमेंट हेड डी. एल सिधवानी, मेडिकल सेक्शन हेड डॉ. रजत कुमार साहा, सुभाष चंद्र, रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन के प्रधान हरीश मेंदीरत्ता, सचिव मनीष अरोड़ा, अरुण गुप्ता ,जेपी चौहान, अजय अग्रवाल, नेहा शर्मा, पूर्व प्रधान हरीश अरोड़ा, मोनिका गुगनानी, जोनल कोऑर्डिनेटर प्रमोद अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर राजेश गुप्ता, रोटरी क्लब भिवाड़ी से रितु भालोठिया, सीमा चालान तथा इस विशाल रक्तदान शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर नवीन अदलखा मुख्य रूप से उपस्थित थे. विदित हो रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की तरफ से हीरो मोटोकॉर्प  के परिसर में पिछले 12 साल में यह 21वां ब्लड डोनेशन कैंप है. प्रधान हरीश मेंदीरत्ता ने बताया कि रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की तरफ से ब्लड डोनेशन कैंप के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा  तथा इस साल विभिन्न प्रकार के मेडिकल चेकअप कैंप के द्वारा भी समाज की सेवा की जाएगी .प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. नवीन अदलखा ने बताया कि उनके द्वारा यह 71 बार ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया . सचिव मनीष अरोड़ा ने इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का तहे दिल से धन्यवाद किया तथा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की मुहिम के तहत सभी सदस्यों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शपथ दिलाई गई।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें