Ramgarh News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने निर्माणाधीन सिदो कान्हू स्टेडियम का लिया जायजा




ग्राम समाचार, रामगढ़ ब्यूरो रिपोर्ट:-  शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने बाजारटांड़ रामगढ़ स्थित निर्माणाधीन सिदो कान्हू स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सिदो कान्हू स्टेडियम में निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने पूर्व में हुए सिदो-कान्हू मैदान के निरीक्षण के क्रम में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मैदान के जमीन समतलीकरण हेतु किए गए कार्यों का जायजा लेते हुए इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वही उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु मैदान में साफ सफाई, लोगों के बैठने की व्यवस्था, स्टेज, परेड पूर्वाभ्यास आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने स्टेडियम निर्माण कार्यों में गति लाते हुए ससमय स्टेडियम तैयार करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से स्टेडियम का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा करने एवं कार्यों में गति लाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

अमन राज के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें