ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय (बालक) परिसर स्थित बीआरसी में केआरडब्ल्यू और साथी संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जेम्स परियोजना के तहत प्रखंड के तमाम प्रधानाध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज प्रारंभ हुआ| मुख्य प्रशिक्षक राजेंद्र सिंह, सविता बनर्जी और पारस वर्मा (आईसीआरडब्ल्यू) के द्वारा प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए आदर्श संबंध, चुनौती एवं संवाद, दोस्ती में अपेक्षाएं एवं जिम्मेदारियां आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई l सविता बनर्जी प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अच्छे आदर्श संबंध बनाए रखने के लिए स्पष्ट संवाद बहुत जरूरी है| सामाजिक बदलाव भी बहुत जरूरी है पर धीरे-धीरे होगा| आज महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बड़ी है जो समाज में बदलाव के संकेत हैं| सामाजिक बदलाव के लिए सभी को प्रयासरत रहना होगा तभी संभव हो पाएगा| किसी भी चुनौती का सामना हम अच्छे संवाद से कर सकते हैं| भावनाएं तो जैविक है लेकिन उसकी अभिव्यक्ति हमारे ऊपर निर्भर करता है l मौके पर बीपीओ कमाल जी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राणा जी, एवं साथी संस्था के सभी फैसिलिटेटर कल्पना कुमारी, जितेंद्र कुमार, करमचंद, समसार एवं मिथुन इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें