ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पुलिस की तत्परता से शुक्रवार को कोचिंग सेंटर से चुरा ली गई एक छात्रा के साइकिल को थाना के सामने स्थित नर्सरी मैदान के झाड़ी से बरामद कर लिया गया| मिली जानकारी के अनुसार नीलांबर पोद्दार के घर ट्यूशन पढ़ने आई नूतन कुमारी की साइकिल चोरों ने उड़ा लिया था| काफी खोजबीन करने के बाद जब साइकिल नहीं मिली तो छात्रा ने इस आशय की जानकारी लिखित रूप से पथरगामा थाना को दी| थाना प्रभारी बलिराम रावत ने मामले को अवर निरीक्षक रूपेश कोठारी को सौंपते हुए जांच का निर्देश दिया| श्री कोठारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्यूशन सेंटर पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी| रविवार की सुबह जब लोग नर्सरी मैदान में टहल रहे थे तो उन्हें झाड़ी में एक साइकिल पड़ी हुई दिखी| उन लोगों ने इसकी सूचना एक समाचार पत्र के संवाददाता शशि कुमार भगत को दी| उनके द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कोठारी ने साइकिल को झाड़ी से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया|
अमन राज:-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें