ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। मंगलवार की शाम पंजवारा में संकटमोचन चौक गोलंबर के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क के बीच मौजूद डिवाइडर में टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि डिवाइडर में टकराने के बाद कार वहीं पर पलट गई एवं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में कार के चालक को मामूली चोट
आई है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार गोड्डा की तरफ से आ रही थी और अचानक डिवाइडर में जाकर टकरा गई जिसके बाद कार पूरी तरह पलट गई। जिससे कार पर किसी अन्य व्यक्ति के सवार नहीं रहने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई । वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । पंजवारा थाना पुलिस ने लोगों के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहन को बीच सड़क से हटाया एवं वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें