Godda News: नीति आयोग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई

 




ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 02.07.2022 को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रशांत कुमार सिंह (भारतीय प्रशासनिक सेवा, CEO, GeM, SPV केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, Aspirational District गोड्डा) की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।बैठक में नीति आयोग के तहत "key Performance indicator पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिले में विकास कार्य के विभिन्न मानकों जैसे स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, जल संरक्षण सहित अन्य विभागों के वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास आधारभूत संरचनाओं का विकास, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति, सहित शिक्षण सहित विभिन्न मानकों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, सहित विभिन्न विभागों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई। साथ ही साथ प्रशांत कुमार सिंह को जिले में किए गए पिछले चार महीने के नए कार्यों के क्रियान्वयन से अवगत कराया गया। श्री सिंह के द्वारा कुपोषण उपचार केंद्र एवं पोषण ट्रैकर एप, मॉडल सीएससी जैसी सुविधाओं को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए गए। उनके द्वारा समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी एमटीसी सेंटर में कुपोषित बच्चों का उचित उपचार एवं देखभाल सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में डॉक्टरों की नियुक्ति से संबंधित विषयों पर श्री सिंह के द्वारा जानकारी प्राप्त की गई। श्री सिंह के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कृषि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए गए।नीति आयोग के टीम के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले के डेल्टा रैंकिंग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, समाज कल्याण विभाग के द्वारा किए गए कार्य, ज्ञानोदय प्रोजेक्ट, मॉडल ऑफ एडाप्टिव एजुकेशन एवं कृषि, वन विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई।जिले में किए जा रहे पहल के बारे में एमटीसी केंद्रों में बेडों की क्षमता में बढ़ोतरी, बाल विवाह के रोकथाम, कालाजार रोगियों की देखभाल, सुपोषित गोड्डा, एनीमिया मुक्त गोड्डा, सक्षम फूलों- झानों आजीविका सखी मंड़ल, सोलर माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के बारे में भी उपायुक्त के द्वारा जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा की छात्रा साक्षी कुमारी को दसवीं की परीक्षा में 91.5% प्राप्त करने के लिए उन्हें श्री सिंह द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही साथ महमिनिस्ट् श्री सिंह के द्वारा विभागवार जानकारी प्राप्त कर नीति आयोग के मानकों के अनुरूप कार्यों को और भी बेहतर तरिके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति मंत्रालय अभिनव श्रीवास्तव, उपविकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, विधि शाखा प्रभारी गोड्डा सुजीत कुमार सिंह, सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण, नीति आयोग के अधिकारी एवं उनकी टीम मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें