Chandan News: आँगनबाड़ी सेविका की अनियमितता से लाभुक परेशान खोला मोर्चा

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के  बसमता पंचायत अंतर्गत  बादासन गांव स्थित वार्ड संख्या 3 में अवस्थित आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या 193 की सेविका रेखा देवी द्वारा विगत कई महीनों से टेक होम राशन वितरण में अनियमितता से लाभुकों ने विरोध जताते हुए मोर्चा खोल दिया है। बताया जा रहा है कि 20 जूलाई को सरकारी निर्देशानुसार सामाजिक सर्वेक्षण वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में टेक होम राशन वितरण किया जाना था। ताकि लाभुक महिला एवं कुपोषित बच्चों को उचित मात्रा में खाद्य सामग्री टेक होम राशन मिल सके। लेकिन सेविका रेखा देवी पति अनिल यादव चिन्हित लाभुकों के बीच ही राशन वितरण किया गया। वो भी गिने चुने लोगों को। जिसे लेकर  ग्रामवासी सियादेवी फूलन देवी,घुरनी देवी,फुचनी देवी, के अलावा ग्रामीण रंजीत यादव कार्तिक यादव विजय 

यादव नुन देव यादव आदि ने बताया कि टेक होम राशन वितरण 2 जून यहां ननिहाल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जहां 40 बच्चे रहना चाहिए वहां मात्र 8-10 बच्चों को ही सुविधा मिल पा रही है. जहां आईसीडीएस विभाग के द्वारा पर्याप्त सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद यहां के लाभुक लाभान्वित से वंचित रह रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि टेक होम राशन वितरण के दौरान कुछ चिन्हित लाभुकों को फोन कर बुला लेती है और राशन वितरण सेविका द्वारा करा दिए जाते हैं। और योग्य लाभुक पहुंचती है तो सेविका द्वारा डांट फटकार कर भगा दे जाते हैं। यदि सेविका द्वारा किए जा रहे अनियमितता पर सुधार नहीं आया तो सभी ग्रामीण सामूहिक हस्ताक्षर कर जिला अधिकारी को लिखित आवेदन देने का करूंगा। इस संबंध में सेविका रेखा देवी ने बताई कि मेरे उपर लगाया गया आरोप मनगढ़ंत और बेबुनियाद है। 

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन, प्रधान संपादक, बाँका, (बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें