ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल का राज्य स्वास्थ्य समिति की सलाहकार शालिनी सिन्हा ने जायजा लिया। डीसीएम राजेश कुमार के साथ सबसे पहले प्रखंड क्षेत्र के बगडुम्मा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व गांव का दौरा किया गया। इस दौरान सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सघन दस्त पखवाड़ा एवं परिवार नियोजन पखवाड़ा की महत्वपूर्ण जानकारी ली गई। अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, परिवार नियोजन
पखवाड़ा के तहत लाभार्थियों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं। वह उन तक आसानी से पहुंच जाए। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डायरिया से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है। गर्भनिरोधक साधनों के साथ साथ लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई तरीके के बारे में जानकारी दी गई। मालूम हो कि सलाहकार के द्वारा करीब आधे घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉक्टर आरके सिंह, डॉक्टर उत्तम कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, बीसीएम उद्धव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें