ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के डेम रोड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ईसा ने बताया कि, बैठक का मुख्य उद्देश्य कक्षा नवम में प्रवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को नामांकन के लिए जागरूक करना है।
इसके लिए शिक्षकों को दायित्व दी गई है कि, कक्षा नवम में प्रवेश के लिए ज्यादा से ज्यादा घूम घूम कर बच्चों को जागरूक करते हुए नामांकन कराया जाए। इसके अलावा पुस्तक की खरीद बिक्री पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ईसा, लेखा सहायक सुनीता कुमारी, शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें