ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। चांदन डैम मुख्य मार्ग पर रेफरल अस्पताल के समीप सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय महिला के साथ 5 माह का नवजात जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के चरघरा गांव की नरेश यादव की पत्नी सीमा देवी अपने पुत्र उदेश कुमार के साथ 5 माह के पोता आयांश को लेकर बौंसी बाजार आ रही थी।
बताया जाता है कि घर में शादी के लिए कपड़े की खरीदारी करने बौंसी आ रही थी। इसी बीच सामने की ओर से आ रहे बोलेरो ने बाइक में ठोकर मार दी। घटना में महिला सड़क किनारे गिरकर जख्मी हो गयी। पुत्र व स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डा. उत्तम कुमार के द्वारा दोनों का इलाज किया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें