Rewari News : आशियाना फाउंडेशन की ओर से आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों दिखाया देशभक्ति का जलवा


आशियाना फाउंडेशन रेवाड़ी के तत्वावधान में 26 जून 2022 को गुरु चौक के नजदीक पुष्पांजलि कंपलेक्स में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के बच्चों के लिए नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मास्टर हुकमचंद जी रहे। अति विशिष्ट अतिथि की भूमिका पंडित छाजुराम शर्मा ने निभाई एवं श्रीमती सरोज भारद्वाज (पूर्व नगर परिषद चेयरमैन ) ने भी उपास्थि दर्ज करवाई । उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता नीरू भारद्वाज ने बताया कि आशियाना फाउंडेशन की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन कैंप में बच्चों ने नृत्य, गायन,  पेंटिंग एवं कई अन्य गतिविधियां सीखी।  इस प्रतियोगिता में इन बच्चों के साथ साथ शहर के बाकी बच्चों को भी आमंत्रित किया गया।  प्रतियोगिता में मंच संचालन की भूमिका संस्था के प्रमुख सलाहकार, शिक्षाविद एवं समाजसेवी अरविंद भारद्वाज ने की। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अनिल  ठक्कर,  प्रवीण जलवा सर व चित्रा भारद्वाज ने की । प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा बहुत ही शानदार रंगारंग एवं देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां दी गई । छोटे-छोटे बच्चों ने वंदे मातरम गाने पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य करके सबका मन मोह लिया । इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में गुंजन प्रथम स्थान, धान्या कौशिक द्वितीय स्थान एवं प्रतीक तृतीय स्थान प्राप्त किया। विक्रय वरिष्ठ वर्ग में भी मोहित लिरिकल बॉय प्रथम स्थान , अक्षिता द्वितीय स्थान एवं  साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि महोदय मास्टर हुकम चंद जिला अध्यक्ष भाजपा रेवाड़ी ने इस कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और अपने अनुभव साझा किए। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यमान पंडित छाजुराम शर्मा जी ने भी आशियाना फाउंडेशन द्वारा बच्चों को दिए जा रहे अवसरो की खूब सराहना की और उन्होंने पिछले दिनों कोरोना विकट दौर में भी आशियाना फाउंडेशन द्वारा आयोजित पौधारोपण , गरीब एवं असहाय लोगों को सहायता, मॉस्क वितरण, नेबुलाइजर वितरण एवं कोरोना यौद्धाओ के सम्मान की सराहना की। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती दीपा भारद्वाज जी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के विषय में सभी को परिचित करवाया और उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारी गण नीरू भारद्वाज, चित्रा भारद्वाज, तपेश्वर भारद्वाज, भावना भारद्वाज अरविंद भारद्वाज, रेणु ढींगरा, शशि जुनेजा, आशु आहूजा, कंचन,  मुकेश प्रधान, सतीश मुदगिल, रचना शर्मा, हरीयोम शर्मा, स्वीटी चौहान, गोल्डी, इत्यादि भी मौजूद रहे।


Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें