रेवाड़ी, 19 जून : नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पंजाबी भवन में रविवार को पंजाबी समाज की सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसमें प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक ने पंजाबी भवन की कार्यकारिणी की अगले तीन साल के लिए घोषणा की। इसमें पूर्व पार्षद मनीष चराया को उप प्रधान, अनिल अरोड़ा को सचिव, रवि ठकराल को सह सचिव, चरनजीत चावला को कोषाध्यक्ष, डा. नवीन अदलखा को मीडिया प्रभारी, चंद्रशेखर अरोड़ा, नरेंद्र बतरा, मनीष चांदना, पवन बतरा, सुनील ठकराल, सुरेंद्र खुराना, संजय गेरा, दुर्गेश अरोड़ा, नरेश कालरा, ललित सतीजा, अमित तनेजा, नरेंद्र गुगनानी, तिलकराज गांधी, नवीन पोपली, बोधराज चुग को सदस्य नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर भवन निर्माण समिति का भी गठन किया गया। जिसमें चरणजीत चावला, अमित तनेजा, संजय गेरा, नरेश कालरा को शामिल किया गया। धन संग्रह कमेटी में मनीष चराया, नरेंद्र बतरा, नरेंद्र गुगनानी, सुरेंद्र खुराना, पवन बतरा, दुर्गेश अरोड़ा, बोधराज चुग, चंद्रशेखर अरोड़ा, ओमप्रकाश खुराना को शामिल किया गया। प्रधान सचिन मलिक ने बताया कि अगले दो सालों में भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें