Rewari News : भगवान श्री जगन्नाथ जी का जागरण हुआ,1जुलाई को निकलेगी रथयात्रा

 


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भगवान श्री जगन्नाथ जी महाराज की शोभा रथयात्रा का शुभारंभ बुधवार को रात्रि जागरण के साथ किया गया। भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ ने बुधवार की रात्रि को जागरण का शुभारंभ सुरेन्द्र  यादव द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित कर करवाया। जागरण में विष्णु सोनी एड मयूजिकल पार्टी नीमराना और रेवाड़ी के गायक कलाकारों विजय त्यागी, पंडित त्रिलोक रामायणी, संजय शर्मा, गोपाल वर्मा, मुरारीलाल सोनी, राजू अग्रवाल, बबलू, हरिओम सैनी, बसन्त लाल, सुरेंद्र मुंडावर, मुदित शर्मा, बिन्नू पंडित, हेमा शर्मा, दीप्ति शर्मा, उमा शर्मा, बाल गायिका मानवी भारद्वाज व स्वामी टेकचंद गौड द्वारा गाये भजनों पर सुर ताल के बेहतरीन प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने जागरण का आनन्द लिया। 



रथ यात्रा संचालक रमेश वशिष्ठ ने बताया कि पंडित श्री चन्द भारद्वाज के सयोंजन ने मुख्य रथ यात्रा समारोह की झांकी शुक्रवार 1जुलाई प्रात:9 बजे से वृंदावन चौक स्थित भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई शहर के भाड़ावास रोड़, नई अनाजमंडी, हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, रावलीहाट, पुरानी अनाजमंडी, गोकलगेट, जीवली बाजार, कटला बाजार व गुड़ बाजार के मार्ग से वापिस मंदिर में देर सायं पहुंचेगी। रथयात्रा में मुख्यातिथि प्रदेश संयोजक सेवा प्रकोष्ठ भाजपा सरकार सतीश खोला, मुख्य सारथी मुकेश अग्रवाल भट्टे वाला, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री भाजपा अमित यादव व सूरजभान सैनी विशेष आमन्त्रित सदस्य के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा के स्वागत में वर्षों से चली आ रही परम्परा अनुसार नई अनाज मंडी के व्यापारियों द्वारा विशेष आरती कार्यक्रम मंडी स्थित शिव मंदिर में किया जाएगा। इस यात्रा महोत्सव में रेवाड़ी ब्रास बैंड, राया की शहनाई, रणजीत सिंह एंड पार्टी वनचारी पलवल,सपेरा बीन पार्टी सहित झांकी शामिल रहेंगे।



उल्लेखनीय है कि यह शोभायात्रा रेवाड़ी शहर में सैकड़ों वर्षो से निकाली जा रही है।यह वह पुराना मंदिर है, जिसमें आज भी भगवान जगन्नाथ जी की मूर्तियां विराजमान है,जो स्वामी टेकचंद गौड़ के पुरखों द्वारा बाराहजारी स्थित मंदिर में स्थापित की गई थी।यह यात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीय को निकाली जाती है। यात्रा की सभी तैयारियां कर ली गई है। 



जागरण में सूरजभान सैनी किसान वाटिका, दुष्यंत मुदगिल, बलवंत कौशिक, रवि भारद्वाज, गोपाल वशिष्ठ, ताराचंद कौशिक, राधेश्याम शर्मा, शिवदयाल सैनी, राधेश्याम गुप्ता, राकेश भारद्वाज व मोनू कोटिया सहित अनेक श्रद्धालु  उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें