Godda News: महागामा थाना परिसर में चेंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यवसायियों की बैठक आहूत की गई


ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला अंतर्गत महागामा थाना परिसर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों के साथ थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बैठक किया इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि सारे व्यापारिक प्रतिष्ठान अपने अपने दुकान में रोड को कवर करने वाला सीसीटीवी कैमरा लगाएं थाना प्रभारी ने कहा कि महागामा बाजार सहित क्षेत्र के सभी व्यवसाई आपस में समन्वय स्थापित कर एक समय सीमा निर्धारित कर रात्रि में दुकान बंद करें उन्होंने सीएसपी कर्मियों को संदिग्धों पर नजर रखकर थाना को सूचना देने की अपील किया थाना प्रभारी ने कहा कि महागामा क्षेत्र में 11बैंक और एलआईसी सहित 15 नन बैंकिंग कंपनी संचालित है उन्होंने माइक्रोफाइनांस वाले सभी कर्मियों को शाम होने से पहले अपने कार्यालय में उपस्थित होने को कहा साथ ही कहा कि जो भी कर्मी क्षेत्र में पैसा कलेक्शन के लिए गांव जाते हैं वह मुख्य सड़क से ही वापस अपने प्रतिष्ठान आएं बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि जिन दुकानदारों को मोटा रकम बैंक में जमा करना है उनको पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाएगी उन्होंने व्यवसायियों से ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा करने तथा केस वर्क कम करने का सलाह देते हुए व्यापारियों को पुलिस का सहयोग करने की अपील किया बैठक में थाना प्रभारी ने बंधन बैंक मैनेजर राजू घोष को विशेष रूप से बैंक में गार्ड नियुक्त करने का सख्त निर्देश दिया इसके अलावा महागामा क्षेत्र में जितने भी बैंक में गार्ड नियुक्त हैं सबको गार्ड कार्य के अलावा बैंकिंग कार्य से मुक्त करने का बैंक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सुरक्षा हेतु रात 12 बजे से 2 बजे तक विशेष रूप से पुलिस गश्ती बढ़ाने का सुझाव दिया वही बसुआ चौक पर सरकारी सीसीटीवी कैमरा लगाने व बसुआ चौक पर जाम लगने से संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए कार्रवाई करने की मांग किया बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा दुर्गा मंदिर रोड स्थित सोना पट्टी में सरकारी सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग भी किया गया बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मदन भगत विभूति रंजन स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर सचिव गौतम कुमार ठाकुर सीएसपी संचालक मनीष कुमार पवन शर्मा के अलावा माइक्रोफाइनांस के सभी नन बैंकिंग कर्मी उपस्थित थे।




Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें