ग्राम समाचार महागामा:- मंगलवार को 1:30 बजे के आसपास कहलगांव से गोड्डा अदानी कंपनी जा रहा 380 टन वजनी स्टार्टर लोड 108 चक्के वाली लोरी की चपेट में आकर महागामा में कई जगहों पर बिजली का तार टूट कर सड़कों पर आ गिरा| तार टूटने से लोगों में अफरा-तफरी तो मची ही उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ी| हालांकि वाहन को पार कराने के लिए बिजली विभाग के द्वारा शट डाउन ले लिया गया था इसीलिए कोई घटना नहीं घटी| हालांकि 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई|
अंकुश कुमार मोदी:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें