ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते सोमवार की रात्रि चोर ने मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुचौहरा निवासी जीवाकांत मंडल के घर से ढाई लाख का जेवरात और नगद ₹50000 अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया| मिली जानकारी के अनुसार गर्मी की वजह से परिवार के सारे लोग छत पर सो रहे थे| पहले से ही घात लगाए चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश कर गया और संदूक का ताला तोड़कर संदूक में रखा हुए झुमका तथा एक भर सोने का हार और 2 जोड़ी 10 भर चांदी का पायल और नगदी ₹50000 पर हाथ साफ कर दिया| गृहस्वामी के अनुसार घर में काम कराने के लिए धान बेचकर ₹50000 रखा हुआ था| चोरों ने इतनी सफाई से सारा घटना अंजाम दिया कि छत पर सोए हुए किसी को भी भनक नहीं लगी| सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें