ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शुक्रवार को जिला मुख्यालय के प्लस टू हाई स्कूल के समीप शुक्रवार की दोपहर प्रेमी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरसल एक युवती एक युवक के भागने से रोकने के लिए युवक के कपड़े को पूरी ताकत से पकड़ कर हंगामा करती नजर आई। युवक युवती को बीच सड़क पर देख लोगों की भीड़ जुट गई। इस मामले की सूचना नगर थाने को दी गई। प्रशासन ने त्वरित कार्यवाई करते हुए घटना स्थल से प्रेमी जोड़े और उसके दोस्त को उठा थाने ले आई। वहीं पूछताछ में प्रेमिका ने बताया कि वो ललमटिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है और उसका प्रेमी पथरगामा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों की माने तो अनजाने नंबर से दोनों के बीच करीब 3 वर्ष पहले दोस्ती हुई थी। दोनो के बीच एक वर्ष तक अच्छे संबंध थे| बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। प्रेमिका ने बताया कि दोनों के घरवालों को भी इस संबंध के बारे में पता है और युवक द्वारा युवती को कई बार कुछ दिनों के लिए घर पर भी रखा था। पर कुछ दिन रहने के बाद घर से युवक फरार हो जाता था, जिसका विरोध युवती करती थी। युवती का कहना था कि प्रेमी भी उसके साथ उसके घर पर कई बार रहा है। युवती ने बताया कि जब इसने कुछ दिनों तक हमे साथ रखा तो हमारे घर वाले भी हमे नही रखने लगे। घर वालों का कहना हैं कि तुम उसी लड़के के साथ रहो| पर अब ये मुझे नही ले जा रहा। आज भी प्रेमी युवक हमसे मिलने आया था और मिल कर हमें छोड़ फरार हो रहा था। इस वजह से हमने इसे जबरन पकड़ लिया। इधर युवक की माने तो शादी के लिए उसकी उम्र अभी थोड़ी कम है और उसके पास संसाधन का भी अभाव है इसलिए वो प्रेमिका को अपने साथ नही रख पा रहा हैं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें