Chandan News: भैरोगंज में दहेज प्रथा केस की अनुसंधान करने पहुची बांका महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बुधवार 22 जून शाम चार बजे के करीब बांका महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी, आंनदपुर ओपी के ए एस आई श्याम जी रजक के सहयोग से भैरोगंज बाजार निवासी शंभू यादव पिता स्वर्गीय ऐतवारी यादव व रोहित यादव पिता जानकी यादव के घर पहुंच कर केस का अनुसंधान करने पहुची। हालांकि शम्भु यादव के घर ताला लटका हुआ था,घर के सभी सदस्य फरार हो गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंन्दपुर ओ पी क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी बालेश्वर यादव ने अपने दामाद शम्भु यादव इत्यादि के विरुद्ध दो लाख दहेज मांगने व बेटी के साथ मारपीट करने को लेकर बांका पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई करने 

की गुहार लगाई थी, जिसकी त्वरित संज्ञान में लेकर महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी  को कार्रवाई करने का निर्देशित किया था। निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने शंभू यादव रोहित यादव रामसकल यादव आदि के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में महिला थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताई कि शम्भु यादव की पत्नी के द्वारा किए गए केस का अनुसंधान किया गया है। आगे की कार्रवाई न्यायालय करेगी। सुत्रों के अनुसार शंभू यादव के शादी 18 अप्रैल 2018 में बरमसिया गांव निवासी बालेश्वर यादव के पुत्री लक्ष्मी कुमारी से हुई थी। जिसे डेढ़ वर्ष से मायके में छोड़ कर शंभू यादव ने एक प्रेमिका के साथ भाग कर दूसरी शादी रचा ली है जो अब तक फरार चल रहा है। मौके पर बांका महिला कॉन्स्टेबल रूबी कुमारी, बीनू कुमारी, एकता भारती, आदि मौजूद थी।

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें