ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित तकनीकी कौशल विकास केंद्र, एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र बाँका के तत्वावधान में अन्तर्रराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस योग दिवस में सबों ने कपाल भारती, अनुलोम विलोम इत्यादि योग का अभ्यास किया। इसके अलावा पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्थान के संचालक कुमार चंदन ने की । इन्होंने पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम में युवाओं को पड़ोस युवा सांसद का मतलब बताया तथा पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम में युवाओं को भिन्न भिन्न रूप जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छ भारत अभियान, सुशासन को
बढ़ावा देना और इसका अभ्यास, बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना, नारी उत्पीड़न को रोकने पर बल दिया । इस अवसर पर कई युवाओं ने अपने गाँव की समस्या के बारे मे भी बताया । इस अवसर पर दानिश अली, आकाश कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, अंजली कुमारी, रीना कुमारी, पूजा कुमारी, रौनक परवीन, रितु कुमारी, पावरीत कुमार, अभिषेक कुमार बच्चन, मोनू कुमार, मिट्ठू कुमार, पवन कुमार, मंतोष कुमार, अंकित कुमार, जोबेल सोरेन, मोहम्मद अबू हरेरा अंसारी, अभिषेक आनंद, रुपेश मंडल, खुशी कुमारी, आरती कुमारी, मीठी खातून, रजिया सुल्तान, विभा कुमारी, सुहानी कुमारी, काजू कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें