ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : श्रीकांत जाधव भा0पू0से0 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा, चीफ हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नेतृत्व मे नशा मुक्त हरियाणा के उद्देशय हेतु प्रयास संस्था एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट जिला रेवाड़ी के सौजन्य से सुरज स्कूल रेवाड़ी मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य पवन कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित इस कार्यक्रम का सफल संचालन तरुण दुआ द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील भार्गव सदस्य प्रयास संस्था व अधिवक्ता एवं हरियाणा रेड क्रौस सोसायटी , CSR सदस्य ने अपने प्रेरक सम्बोधन से विद्यार्थियो को नशे की लत छोड़ने का आग्रह किया।
श्री RN महलावत, श्रीमति बबीता श्रीमति गीता प्रयास सदस्य व श्री अनील कुमार SI इंचार्ज नारकोटिक्स कंट्रोल यूनिट रेवाड़ी ने छात्रो को नशे की हानियो से अवगत करवाया व श्रीकांत जाधव भा0पू0से0 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा, चीफ हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा व प्रयास संस्था द्वारा नशा मुक्त हरियाणा के अभियान का ज़ोर शोर से प्रचार व प्रसार किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उक्त यूनिट के अन्य सदस्य ASI सुरेश, HC दिनेश कुमार, HC अनिल, सिपाही दीपक, सिपाही राजेश, सिपाही प्रवीण, सिपाही मंदीप सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। बच्चो को नशा न करेंगे व न करने देंगे की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। प्राचार्य द्वारा संबन्धित यूनिट रेवाड़ी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें