Rewari News : सोमाणी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक महोत्सव

 

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सोमाणी कॉलेज में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मजदूर दिवस, स्वतंत्रता सेनानी आर डी सोमाणी जयंती एवं कॉलेज का वार्षिक महोत्सव मनाया गया | इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के लाभप्रद व प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही साइंस की न्यू टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए टेक साइंस एक्सपो 2022 का प्रोग्राम किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भिन्न भिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं टेक्निकल प्रोजेक्ट बनाएं और इस टेक साइंस एक्सपो में आसपास के 20 स्कूलों ने अपनी सहभागिता निभाई इसमें अनेकों प्रकार के प्रोजेक्ट बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किए गए और मेहनती, कर्मठ, जुझारू, मजदूर एसोसिएशन के सभी लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें खास बात यह रही कि कॉलेज प्रांगण में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और लोगों ने विद्यार्थियों द्वारा की गई प्रत्येक कला एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम का जमकर लुत्फ उठाया और कॉलेज में बना हुआ माहौल देखने को ही बन रहा था कि जिस तरीके से विद्यार्थियों ने कई दिनों से विशेष तैयारियां कर लोगों के लिए प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस समारोह में देश विदेश से आए एलुमनाई एवं विभिन्न राज्यों के मंत्री पूर्व विधायक पत्रकार साहित्यकार एवं अन्य मेहनतकश लोगों ने शिरकत की जिसमें पूर्व मंत्री डॉ एम एल रंगा, दिल्ली महरौली विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक  नरेश यादव, दिल्ली बार एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट श्याम,  मुंबई से हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर निर्माता रमेश जुगलान, बीजेपी के फाउंडर सदस्य श्री विक्रम सोमाणी, माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सोमाणी, बीएसपी नेशनल लीडर सुरेंद्र किलोरिया, कोसली विधानसभा से विधायक लक्ष्मण यादव, हरको बैंक चेयरमैन डॉ0 अरविंद यादव आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य रूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 बाबा कालिदास जी महाराज ने अपने अन्य साथियों के साथ शिरकत की एवं अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने आचरण में सुधार लाने की बहुत ही आवश्यकता है सामाजिक, व्यावहारिक ज्ञान विद्यार्थियों के जीवन के लिए लाभप्रद होता है इसलिए विद्यार्थी बुराइयों को छोड़ते हुए संस्कारी हो और अपने मां-बाप व समाज का सम्मान करें ,विधायक नरेश यादव ने कहा कि विद्यार्थियों इस देश का भविष्य है उनको ध्यान एकचित् होकर अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि वह देश में समाज हित में अपना योगदान दे सकें ,पूर्व मंत्री डॉ0 एम एल रंगा ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा की युवा ही इस देश का भविष्य है और इस देश की नींव युवाओं के ऊपर निर्भर करती है इसलिए अपनी सोच विचारों को अच्छा आगे बढ़े और शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अनेकों ऊंचाइयों को छू सकते हैं हरको बैंक चेयरमैन डॉ0 अरविंद यादव ने अपना वक्तव्य देते हुए कहां की विद्यार्थियों के द्वारा साइंस एक्सपो का जो प्रोग्राम आयोजित किया गया है इससे कहीं ना कहीं बच्चों का मानसिक व सामाजिक विकास होगा और वह अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे, उनके बाद बीएसपी नेशनल लीडर सुरेंद्र  किलोरिया ने कहां किस देश में जन्मे सभी महापुरुषों के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए ,कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि हमें सामाजिक जीवन में बढ़-चढ़कर अच्छे कार्य करने चाहिए और उन्होंने कहा कि सोमाणी परिवार हमेशा से ही समाज सेवा  व देश सेवा में अपना अहम योगदान देता रहा है. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला व असम के गवर्नर प्रो0 जगदीश मुखी ने अपना संदेश पत्र भेजकर कार्यक्रम के उपलक्ष में शुभकामनाएं प्रेषित की और मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से एडवोकेट परिवर्तन सोमाणी ने आए हुए सभी अतिथि गणों का धन्यवाद किया अपने उद्वोधन में कहा कि  सोमाणी परिवार आगे भी समाज हित देश हित में कार्य करता रहेगा इस अवसर पर बार एसोसिएशन वाइस प्रेसिडेंट शौकीन शर्मा,डायरेक्टर आरपीएस स्कूल अमित यादव, प्रिंसिपल सुरेश कुमार, ईष् कुमारी प्रिंसिपल एवं कॉलेज के एकेडमिक डायरेक्टर अमित कुमार, एडवोकेट अरविंद शुक्ला, प्रोफेसर रितेश कुमार, होशियार सिंह, शिवानी सिंह, राखी, प्रीति आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें