Rewari News : भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर ब्रह्मगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भगवान श्रीपरशुरामजी के जन्मोत्सव पर्व पखवाड़े के अंतर्गत ब्राह्मण सभा व विप्र फाउंडेशन हरियाणा जिला रेवाड़ी इकाई के सयुंक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का ब्रह्मगढ़ में आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि सीइओ पंचायत राज व पूर्व उपमण्डल अधिकारी रेवाड़ी रविन्द्र यादव ने भगवान श्रीपरशुराम मन्दिर में प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा व चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पंडित दिलीप शास्त्री के द्वारा मन्त्रोच्चारण के साथ किया। उन्होंने समाज के लोगों को भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर लगाने के लिए व रक्तदाताओं को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है।मनुष्य के रक्त का कोई विकल्प नही है।रक्तदाताओं के रक्त की एक एक बूंद किसी भी घायल व बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए जीवनदायिनी है।उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में व्यक्ति को सुविधा अनुसार रक्तदान करते रहना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से समाज जागृति आती है।इस अवसर पर हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद रेवाड़ी टीम डॉ. विनीता, एलटी अशोक कुमार, एलटी रोहित, नर्सिंग ऑफिसर गौरव यादव, काउंसलर सरोज यादव, प्रवेश, पूनम व दिनेश ने बेहतरीन सहयोग करते हुए रक्तदाताओं से 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया।

ब्राह्मण सभा जिला रेवाड़ी प्रधान चन्द्रशेखर गौतम व विप्र फाउंडेशन हरियाणा रेवाड़ी इकाई प्रधान दीपक मुदगिल एडवोकेट ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए समाज की तरफ से स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया।उन्होंने रक्तदाता के रूप में आए सभी रक्तदाताओं के योगदान के लिए आभार प्रकट किया।प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ ने बताया कि रक्तदान शिविर में शिक्षक होशियार सिंह यादव ने पहुंचकर 54वीं बार व दीपा भारद्वाज के अनुसार उन्होंने स्वयं 50वीं बार रक्तदान किया है।रक्तदान शिविर में सभा के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने भी बढ़चढ़कर रक्तदान किया।प्रेस सचिव ने बताया कि अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जन्मोत्सव 3 मई को ब्रह्मगढ़ परिसर में स्तिथ भगवान परशुराम मन्दिर में प्रातः 8:30बजे हवन यज्ञ किया जाएगा। इस अवसर पर महासचिव हेमंत भारद्वाज, कोषाध्यक्ष खुशहाल शर्मा, पूर्व महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष जयकुमार कौशिक, पूर्व युवा प्रधान भूपेंद्र भारद्वाज,प्रेस सचिव रमेश वशिष्ठ, युवा संगठन प्रधान कपीश शर्मा, कार्यकारी प्रधान हिमांशु पालीवाल,एसके जोशी, मधुसूदन शर्मा एडवोकेट सतीश मस्तान, दीपक शर्मा, मनोज वशिष्ठ, मनीष जोशी, अश्वनी जोशी, कपिल कौशिक,अरुणांशु भारद्वाज, कपिल शर्मा, भारत भूषण, सुनील शर्मा सांपली, दिनेश वशिष्ठ, यशपाल शर्मा, भागवत शर्मा, रमेश वशिष्ठ, महेश वशिष्ठ सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें