Godda News: खाद विक्रेताओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ग्रामीण विकास ट्रस्ट- कृषि विज्ञान केन्द्र, गोड्डा के सभागार में प्रशिक्षु खाद विक्रेताओं हेतु समेकित पोषण प्रबंधन विषय पर आधारित 15 दिवसीय खाद प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक समापन हो गया।वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डाॅ0 रविशंकर ने कहा कि नये खाद विक्रेताओं को खाद की दुकान चलाने के लिए खाद का लाईसेंस जिला कृषि विभाग द्वारा जारी किया जायेगा| समेकित पोषण प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कराने का उद्देश्य खाद विक्रेताओं को रासायनिक उर्वरक जैसे- यूरिया, डीएपी, पोटाश में पोषक तत्वों की मात्रा, जैविक खाद, जैव उर्वरक के प्रयोग की जानकारी उपलब्ध कराना है, जिससे कि किसान फसलों में जैविक खाद, रासायनिक खाद की संतुलित मात्रा तथा जैव उर्वरकों का प्रयोग करके फसल की उपज बढ़ा सके। उद्यान वैज्ञानिक डाॅ. हेमंत कुमार चौरसिया ने सभी नये खाद विक्रेताओं से खाद की दुकान सुचारू रूप से चलाने के लिए मिलावटी रासायनिक खाद एवं पुरानी खाद को नहीं बेचने के लिए आह्वान किया| पौधा सुरक्षा वैज्ञानिक डाॅ0 सूर्य भूषण ने तरल जैव खाद, सागरिका, नैनो यूरिया, नैनो जिंक, राईजोबियम, एजोटोबैक्टर, पीएसबी, केंचुआ खाद, वेस्ट डीकम्पोजर, नीमास्त्र, तरल जीवामृत,घन जीवामृत, बीजामृत, संजीवक आदि जैविक खाद भी किसानों को उपलब्ध कराने की बात कही| सभी प्रशिक्षु खाद विक्रेताओं को प्रमाण पत्र एवं बैग वितरित किया गया।पवन कुमार साह, बुधन कुमार, शशिभूषण कुमार, राजेश कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश आनन्द, अनिरुद्ध प्रसाद साह, पूनम कुमारी, अमृता कुमारी, खुशबू कुमारी, कविता कुमारी समेत 50 प्रशिक्षु खाद विक्रेता प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें