ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 14 जुलाई से 12 अगस्त तक होने जा रही है श्रावणी मेला को लेकर जिलाधिकारी व विद्युत कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर कनीय अभियंता रवि राज कुमार व जूनियर लाईन मेन संजीत कुमार एवं मानव दल बबलू यादव दिनेश यादव के संयुक्त में कांवरिया पथ के यादवरायडीह, पटनिया धर्मशाला आदि जगहों पर 200 के बी की ट्रांसफार्मर लगाया गया आशय की जानकारी देते हुए चांदन विद्युत कनीय
अभियंता रवि कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर कांवरिया पथ पर लगे सभी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त कराया जा रहा है साथ ही साथ जहां प्रवाहित विद्युत तार लूज पुंज हो गया है उसे युद्ध स्तर पर ठीक कराने की काम चल रही है। जिससे मेला के दौरान शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सकें। इस दौरान कांवरिया पथ स्थित विद्युत उपभोक्ताओं से मिलकर मेले के दौरान प्रयाप्त विद्युत संचालित रहने का आश्वासन दिया।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें