ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के सांगा गांव में मंगलवार को आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली महिला का तड़के बुधवार को इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मृत्यु हो गई। मालूम हो कि, पारिवारिक विवाद से तंग आकर शादीशुदा दो बच्चे की मां चांदनी देवी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था। 5 वर्षीय पुत्र के रोने पर पति चंदन दास के द्वारा महिला के गले से रस्सी निकाली
गई थी और उतारा गया था। महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया था। जहां पर चिकित्सा के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे मायागंज भागलपुर रेफर किया गया था। मृत्यु के बाद भागलपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जबकि पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है। मां की मृत्यु के बाद 5 वर्षीय पुत्र और पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें