Bounsi News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सड़क दुर्घटना में बौंसी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के गुलाबी सिंह की बांका थाना क्षेत्र के लखनोडी गांव समीप एक अनियंत्रित हवा की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि, गुलाबी सिंह ने 10 दिन पूर्व अपनी बड़ी पुत्री रिंकू की शादी खेसर के राता गांव में किया था। बड़ी बेटी के ससुराल मोटरसाइकिल से आम पहुंचाने के लिए जा रहे थे। गांव के ही गोपाल झा का पुत्र सुभाष कुमार झा उर्फ लालबाबू मोटरसाइकिल चलाते हुए जा रहा था। बताया जाता है 

कि, लखनोडी गांव समीप अनियंत्रित हवा की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी थोड़ी देर बाद मृत्यु हो गई। मृतक गरीबी और तंगहाली में रहकर अपने तीन बच्चों का भरण पोषण कर रहा था। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस समीप झोपड़ी में छोटी सी पंचर की दुकान चला रहा था और वहीं पर परिवार के साथ रहता भी था। कर्ज लेकर 10 दिन पूर्व बड़ी पुत्री की शादी की थी। जबकि दूसरी पुत्री 12 वर्षीय दुर्गा, 6 वर्षीय सोनाक्षी और पत्नी रेखा देवी के साथ जीवन यापन कर रहा था। गुलाबी की मौत के बाद पत्नी के साथ साथ दो बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें