ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे 3 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को बांका जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय को गुप्त सूचना मिली थी कि, सीएनडी खेल मैदान पर तीन अपराधी
किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बाद मुंगेर जिला अंतर्गत रहने वाले मिथुन कुमार उर्फ प्रिंस के साथ-साथ हिमांशु यादव और निरंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि, तीनों कुख्यात अपराधी की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। जिसको गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें