ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बांका द्वारा बताया गया कि कृषि वर्ष 21-22 में रवि मौसम में बांका जिला के लिए आयोजित विभिन्न फसलें यथा गेहूं, चना, अरहड़, मसुर, राईसरसों के उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा करने के उद्देश्य से सैंपल आधारित फसल कटनी प्रयोग का आयोजन
किया गया था, जिसका शत-प्रतिशत संपादन कर जियो टैगिंग बेस आधारित सी0सी0ई0 (फसल कटनी प्रयोग) एप पर अपलोड कर विभाग को स-समय प्रेषित कर दिया गया है, जिसके आधार पर निदेशालय द्वारा उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें