Rewari News : जींद के जुलाना मे पप्पी की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया

 


रेवाड़ी - 24 अप्रैल धानक समाज जिला रेवाड़ी के समस्त सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियो ने एकत्रित होकर तहसील रेवाडी से अम्बेडकर चौक रेवाड़ी तक पैदल मार्च कर अपना रोष प्रदर्शन किया ! 



सन्त कबीर सामाजिक कल्याण महा सभा जिला रेवाड़ी के सभी पदाधिकारियों /सदस्यो एवं  श्री मोहन लाल सुबेदार श्री धर्मचन्द डाबला धानक सभा दक्षिणी क्षेत्र जिला रेवाडी एवं श्री सुभाष सोलंकी रिटायर्ड (सह सचिव । ने अपने संयुक्त ब्यान मे बताया कि जुलाना में दलित युवक पप्पी पुत्र श्री जयनारायण को पुलिस द्वारा उसे जबर दस्ती घर से उठाकर अपनी कस्टडी में लेकर उसके साथ अमानवीय थर्ड डिग्री टारगेट से इतना प्रताडित किया कि उसकी मृत्यु हो गई ।

उन्होने यह जानकारी देते हुऐ मांग की कि पप्पी की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस कर्मियो व अधिकारियो के खिलाफ 302 के तहत एफ आई आर दर्ज हो और एक उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो । उसके परिवार को बतौर आर्थिक सहायता 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाए तथा उसकी पत्नी को एक सरकारी नौकरी उसके बच्चो की शिक्षा के लिए तुरन्त सहायता प्रदान की जाए । 

पुलिस द्वारा जिस बर्बरता से मार्मिक दर्दनाक तरीके से उसे प्रताडित किया गया है कि उसकी मौत हो गई । धानक समाज रेवाड़ी के सभी सामाजिक संगठन / संस्थाए व उनके प्रतिनिधी इस जघन्य काड़ की घोर निन्दा करते है और यह विरोध जब तक जारी रहेगा तब उसके परिवार को न्याय नही मिल जाऐ । उसके परिवार के लिए उक्त सभी मांगो के लिए प्रशासन व सरकार को पूरी करनी चाहिए यदि प्रशासन व सरकार इसे नही मानती है तो यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा । 

इस अवसर टीनू प्रधान, प्रीतम सिंह भरपूर, वेदप्रकाश, दयानन्द आर्य सुरेन्द्र कुमार, मोरसिह खनगवाल, हरीश कुमार शिवकुमार, अनिल कुमार,भूपसिह खरेरा, राकेश महावर राकेश ठोठवाल, दिनेश, विजय  साहिल राहुल लव अजय राहुल रवि कुतुबपुर रविप्रकाश राजन प्रकाश खनगवाल देवेन्द्र खरेरा राकेश एवं अन्य गणमान्य व धानक समाज के लोग उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें