Rewari News : कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के निधन पर शोक सभा का आयोजन

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : मंगलवार को गुर्जर समाज रेवाड़ी द्वारा गुर्जर धर्मशाला बड़ा तालाब रेवाड़ी पर स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला के 31 मार्च 2022 को 81 वर्ष की आयु में देहांत हो जाने पर शोक सभा का आयोजन किया गया।



जिसकी अध्यक्षता निरवर्तमान गुर्जर समाज रेवाड़ी के प्रधान चरण सिंह खटाना ने की व गुर्जर समाज रेवाड़ी के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नम आंखों से उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर उनके द्वारा किये गए गुर्जर समाज के हित मे कर्यो को याद किया व बताया कि 

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का जन्म राजस्थान के करौली जिले के मुंडिया गांव में 12 सितंबर 1939 के दिन हुआ था।

बचपन से ही किरोड़ी सिंह को पढ़ने लिखने का शौक था इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने शिक्षक के तौर पर काम किया। लेकिन पिता के भारतीय फौज में होने के कारण उनका रुझान फौज के प्रति कुछ ज्यादा ही था। इसलिए उन्होंने शिक्षक के नौकरी छोड़कर सेना में जाने का पक्का मन बन लिया और आखिर में भारतीय सेना में भर्ती हो गए।

गुर्जर समाज के हक़ के लिए उन्होंने कई आंदोलन किये जैसे की रेल रोको आंदोलन, रेल की पटरी के बीच धरना करना व

किरोरी सिंह को देश का बच्चा बच्चा टैब जानने लग गया  जब उन्होंने 3 सितंबर 2006 के दिन अपने समर्थको के साथ करौली के  हिण्डोन क़सबे में दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग को पहली बार रोका और सरकार से गुर्जरों को ओबीसी कोटे के तहत 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग की।

व कहा कि ऐसे महापुरुष के चले जाने से गुर्जर समाज को गहरी छति पहुंची है ओर  उनके अंतिम दर्शन करने के लिए हज़ारो लाखो की भीड़ उमड़ गयी थी जिससे कि उनके प्रति लोगो के प्यार को दर्शाता है।

इस अवसर पर बाबुजी कैलाश चंद्र सिराधना, अशोक पहलवान, शेयोलाल प्रधान, राजेश सरपंच, रामोतार चेयरमैन, किसन तौंगड, पदम चेयरमैन, राजपाल सरपंच, विजय गुर्जर जेजेपी प्रधान, बने सिंह खेडा, पापु नंबरदार, अजित तौंगड, दया किशन खोला, संत राम तहसीलदार, रामु प्रधान, कालू नंबरदार, भूपेश, धारा सरपंच, नवल खेड़ा, रोहताश, गुरुबचन एडवोकेट, डॉ बिट्टू, सोम प्रधान, बनी सिंह पोसवाल, केहर पोसवाल, सूंदर रावत, इन्द्रराज पहलवान, धर्मबीर चोकन, राजेन्द्र राठी, निहाल सरपंच, शेर बहादुर, सतबीर, संतराम एडवोकेट, अज्जू पोसवाल, लख्मी सरपंच, ओम प्रकाश अधाना, रामपाल भाकली, जगत सिंह एडवोकेट, नत्थी सरपंच, रज्जु सिराधना, धर्मेंद्र पार्षद, सुखबीर बोकन, भजन लाल, रामपाल, धर्मबीर सरपंच, बिरेन रावत, राम निवास, प्रकाश, अमर सिंह खेड़ा, श्याम सुंदर सिंघला, हवा सिंह व आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें