ग्राम समाचार न्यूज : किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान प्रभारी किसान कांग्रेस कृष्ण कुमार लखेरा ने अपने सभी साथियों के साथ पायलट आवास पर मुलाकात की और आगे राजनीति के बारे में भी बातचीत हुई लखेरा कहा है कि सचिन पायलट राजस्थान में लौगो के सबसे बडे नेता के रुप में मानें जाते हैं कांग्रेस हाईकमान जल्द ही राजस्थान के बारे में फैसला लेगें और सचिन पायलट को कमान संभालने के लिए विचार चल रहा है लखेरा कहा है कि युवाओं को प्रदेश में चैयरमैन बनाने में पायलट साहब का अहम भूमिका निभाई है और आने वाले चुनाव में भी युवाओं को टिकट दिलाने में भी पायलट की भूमिका अहम रोल अदा करेंगे उनके साथी...धारी अरोड़ा, चंदजीत यादव धारूहेड़ा, सजीव यादव चांदावास आदि मौजूद रहे.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें