ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी - जिला फुटबॉल संघ की जनरल बॉडी मीटिंग आज कसोला चौक स्थित आदिति पैलेस में सुनील गौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई । सर्वसम्मति से हरको बैंक के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव को संघ का जिला अध्यक्ष चुना गया । इसके साथ ही अध्यक्ष की सहमति से नई कार्यकारिणी का भी गठन हुआ । नरेश चौहान एडवोकेट को संघ का संरक्षक, डॉक्टर बीआर यादव, श्रीमती अनुराधा, डा दीपक यादव, सुशील गौड़ व धर्मवीर उपाध्यक्ष, जसवंत सिंह कोच सचिव, सत्यदेव यादव, धर्म सिंह व कुलदीप शाह सह सचिव तथा नवीन जांगड़ा एडवोकेट को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में कामेश्वर शर्मा, राजेंद्र खोल, कमलनाथ बावल, दिलबाग बालावास जाट, अतुल शर्मा, सुनील ग्रोवर, यशवंत भारद्वाज, अमित यादव, डॉ कविता गुप्ता, अनिल शर्मा एडवोकेट, रोहन यादव पूर्व जिला पार्षद को शामिल किया गया।
डॉ अरविंद यादव ने संघ का जिला अध्यक्ष पद संभालते हुए आश्वासन दिया कि आने वाले समय में रेवाड़ी की फुटबॉल नर्सरी को देश की चुनिंदा खेल नर्सरीओं में स्थान दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा । अपने स्कूल कॉलेज के संस्मरण सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि वह भोपाल में अपने कॉलेज की फुटबॉल व हॉकी टीम के कप्तान हुआ करते थे । संघ के सदस्यों द्वारा यह दायित्व सौंपने का आभार व्यक्त करते हुए उन्होने फिर से खेल मैदान से जुड़ने पर खुशी जाहिर की ।
इस अवसर पर सुबे सिंह, प्रवीण कुमार, उमेद सिंह, कुनाल गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, सन्नी आदि संघ के सक्रिय सदस्य भी उपस्थित थे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें