Godda News: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपायुक्त ने सभी निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल संचालन हेतु  जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के कार्य - दायित्व, नामांकन से संबंधित स्क्रूटनी, प्रत्येक पद के लिए आवश्यक शुल्क का विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई  साथ ही साथ उम्मीदवार कितने पद पर एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं, उनके प्रस्तावक कौन होंगे। उनकी योग्यता, निर्योग्यता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उपायुक्त के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर  सभी निवार्ची व सहायक निवार्ची पदाधिकारियों से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि निर्वाचन की प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां सभी निवार्ची व सहायक निवार्ची पदाधिकारी के अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने प्रखंडवार निर्वाचन से संबंधित तैयारियों को लेकर जानकारियां प्राप्त की। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए नामांकन के दिन वीडियोग्राफी भी कराए जाए। उपायुक्त के द्वारा सभी निवार्ची पदाधिकरियों को उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए बताया  कि नाम निर्देशन के लिए निवार्ची पदाधिकारी के टेबल तक तीन लोग ही आ सकेंगे। किसी एक उम्मीदवार का प्रस्तावक दूसरे उम्मीदवार का प्रस्तावक नहीं बन सकता है। अभ्यर्थियों के शपथ पत्र या स्वघोषणा पत्र के सभी काँलम भरे होने चाहिए। उपायुक्त के द्वारा उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा को निर्देश दिए गए कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 पर विशेष नजर रखी जाए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों की आशंका होने पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी इसकी सूचना संबंधित विभाग को यथाशीघ्र प्रदान करें ताकि अग्रेत्तर कार्रवाई कार्रवाई की जा सके। मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी गोड्डा अनिल टुडू सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें