Godda News: मात्र ₹71000 चुनावी खर्च कर सकते हैं पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 27.04.2022 को स्थानीय अनुमंडल कार्यालय गोड्डा में सामान्य प्रेक्षक राजीव कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 के पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दी गई। बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, व्यय लेखा पंजी के संधारण ,चुनाव अभिकर्ता की नियुक्ति से संबंधित सूचना, मतगणना अभिकर्ता से नियुक्ति संबंधित जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान दी गई।कार्यक्रम में व्यय प्रेक्षक शशि कुमार के द्वारा पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थियों को भी व्यय लेखा के अंतर्गत दो वाहनों का उपयोग सहित कुल मतदान में 71000 रूपये की राशि तक व्यय करने की जानकारी प्रदान की गई। बताया गया कि बिना अनुमति के प्रचार के लिए किसी के घरों में झंडे नहीं लगा सकते हैं। कार्यक्रम में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वे पूरी जिज्ञासा और जागरूकता के साथ मतदान संबंधी जानकारियां प्राप्त कर लें तथा अपनी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण देनेवाले अधिकारी से करा लें। मतदान कार्य में अनियमितता एवं मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर आप जिला प्रशासन को सूचित करें। उक्त कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में परितोष पाठक एवं आलोक कुमार चौधरी के द्वारा पंचायत समिति सदस्य के अभ्यर्थियों को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव 2022 के बारे में अहम जानकारियां प्रदान की गई। विदित हो कि जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सफल संचालन एवं अभ्यर्थियो के व्यय पर निगरानी को लेकर अनुमंडल स्तर पर सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या शिकायत आम जनता,अभ्यर्थी या उनका प्रतिनिधि सीधे प्रेक्षक से अपना शिकायत कर सकते है। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि गोड्डा अनुमंडल के लिए व्यय प्रेक्षक के रुप में राज्य कर पदाधिकारी शशि कुमार (मोबाइल नंबर - 9113149286 संपर्क समय - संध्या 4:00 बजे से 5:00 बजे तक) एवं सामान्य प्रेक्षक के रुप में  राजीव कुमार (अवर सचिव ) ( मोबाइल नंबर-6204523197 संपर्क समय - संध्या 5:00 बजे से 6:00 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं। मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार, राज्य कर पदाधिकारी जीव नारायण मंडल, अनुमंडल कार्यालय के सहायक रंजीत कुमार, कंप्यूटर सहायक मयांक श्रीवास्तव, सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें