ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिलाधिकारी बांका के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 18 अप्रैल से स्वास्थ्य मेला आयोजित की गई है जिसके आलोक में रेफरल अस्पताल कटोरिया प्रभारी चिकित्सक विनोद कुमार के निर्देश पर कटोरिया प्रखंड परिसर में दिनांक 19 अप्रैल मंगलवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला आहूत की गई है। आशय की जानकारी देते हुए कटोरिया वीडियो ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य मेला में सभी तरह की बीमारियों की जांच इलाज
एवं उचित परामर्श व्यवहार रोगी व्यक्तियों को दिया जाएगा साथ ही साथ सभी व्यक्तियों का पहचान पत्र एवं योग्य व्यक्तियों का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों को एवं स्वास्थ्य कर्मियों की निर्देशित की गई है। स्वास्थ्य मेला में लाभुकों को आधार कार्ड राशन कार्ड मोबाइल नंबर आदि लाना अनिवार्य है यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। जिसमें कटोरिया रेफरल अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सक ए एन एम आशा कर्मी आदि स्वास्थ्य कर्मी को अपेक्षित है।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें