Chandan News: बड़े ही धूमधाम से मनाया कन्या मध्य विद्यालय चांदन के अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह

 ग्राम समाचार, चांदन। चांदन प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय चांदन परिसर में गुरुवार 31 मार्च 2022 को अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं का विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजित की गई। विदाई समारोह विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री आदित्य कुमार, की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। इस विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री आनन्द कुमार ने किया। विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चांदन वीडियो राकेश कुमार एवं चंदन पंचायत के मुखिया अनिल मंडल उपस्थित थे। 



इस कार्यक्रम को आगाज करते हुए सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार, मुखिया श्री अनिल मंडल, डाॅ० बालकृष्ण चौधरी, प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ,चान्दन के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में बीडीओ राकेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा के महत्व को जानकारी दिए उन्होंने आगे बताते हुए कड़ी मेहनत कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए बच्चों को  प्रेरित किया। साथ ही,  विद्यालय परिवार को  धन्यवाद देते हुए औेर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए  मार्गदर्शन दिया। साथ ही साथ विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित अतिथियों, मीडियाकर्मी के अलावा विद्यालय के अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं आदि को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। आयोजित विदाई समारोह छात्र/ छात्राओं के द्वारा स्वागत गान के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। तदोपरांत चंदन वीडियो राकेश कुमार एवं चांदन मुखिया अनिल मंडल  के द्वारा विद्यालय परिसर में एक-एक शिवलिंग का पौधा लगाया। जिससे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गौरवान्वित महसूस किया। विदाई समारोह में शामिल   सभी छात्र/ छात्राओं ने अपने गुरु अध्यापक,अध्यापिका के प्रति भावुक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। अन्त में, सभाध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

                 संवाददाता उमाकांत साह,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें