ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित जैन मंदिर धर्मशाला में गुरुवार को 24 में तीर्थंकर महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। धर्मशाला के प्रबंधक कमल जैन के निर्देशन में मुख्य मंदिर में लोगों ने सुबह पूजा पाठ की एवं विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं बताया गया कि, 2631 वां जन्म
कल्याणक मनाया गया। जैन प्रबंधक ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी का जन्म 590 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राजघराने में हुआ था। उनके माता का नाम कृष्णा और पिता सिद्धार्थ था। वहीं बताया कि 12 साल तक कठोर तपस्या करने के बाद ज्ञान प्राप्त किया था। इस दौरान श्रीकांत जैन, सोमेश जैन, राखी जैन, शिल्पी जैन सहित अन्य जैन समुदाय के तीर्थयात्री भी मौजूद रहे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें