Rewari News : रोडवेज वर्कशॉप परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर गेट मीटिंग का आयोजन



ग्राम समाचार न्यूज : हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर रेवाड़ी डिपो के तमाम कर्मचारियों ने मंगलवार 22 मार्च को रोडवेज वरकशोप परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता रवि यादव, शविकुमार, राजपाल यादव, यशपाल, राजबीर फोगाट, अभिलाष यादव, पवन कुमार, परवीन यादव, परमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार ने सयुंक्त रूप से की। राज्य कमेटी से आए ओमप्रकाश गरवाल, बलबीर जाखड़, जगदीप लाठर आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए महकमों के निजीकरण पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, खाली पदों पर भर्ती, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पेंडिंग बोनस,तकनीकी वेतनमान देने बारे,परिचालक व लिपिक का वेतनमान 35400 करने, 1992 से 2003 के बीच लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने व कम की अवकाश को बहाल करने की मांगों पर सरकार को चेताते हुए कहा कि मांगों का जल्द समाधान नहीं हुआ हरियाणा रोडवेज का सांझा मोर्चा बहुत बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर हो जाएगा। गेट मीटिंग में हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा की टीम के सदस्यों ने 28 व 29 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को कामयाब करने की अपील की। जिस पर रेवाड़ी डिपो के बहादुर कर्मचारियों ने सांझा मोर्चा की टीम को  एक सुर में विश्वास दिलाया कि 28 व 29 मार्च को रेवाड़ी  डिपो का पूर्ण रूप से चक्का जाम रहेगा। इस मौके पर सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें