Banka News: बांका जिलान्तर्गत बिहार दिवस के अवसर पर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। कल दिनांक 22 मार्च 2022 को बिहार स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। बांका जिलान्तर्गत बिहार दिवस के अवसर पर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम इस प्रकार है। कार्यक्रम स्थल मंदार, छात्राओं का साईकिल रेस, समय पूर्वा0 07:00 बजे से स्थान - महाराणा मोड़ से - मंदार तक, छात्रों का साईकिल रेस, समय- पूर्वा0 08:00 बजे से स्थान - महाराणा मोड़ से मंदार तक, जिला पदाधिकारी, बाँका के द्वारा साईकिल रेस में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को पारितोषिक का वितरण समय पूर्वा0 10:00 बजे से, जिला पदाधिकारी, बाँका के द्वारा मद्य निषेद्य जागरूकता रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया जाना। समय पूर्वा0 10:15 बजे, जिला पदाधिकारी, बाँका के द्वारा बैट्री चलित ई-वाहन को झंडा दिखाकर मदार परिक्रमा पथ पर रवाना किया जाना। समय पूर्वा0 10:20 बजे, जिला पदाधिकारी, बाँका के द्वारा मंदार में वृक्षारोपण। समय पूर्वा0 10:30, कार्यक्रम स्थाल आर० एम० के० स्कूल, बाँका, जिला - पदाधिकारी, बाँका के द्वारा द्वीप 


प्रज्वलित कर एवं बैलून छोड़कर राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ, समय गायन । समय - - पूर्वा0 11:30 बजे, छोत्राओं के द्वारा स्वागत गान और बिहार गौरव गान का पूर्वा0 11:35 बजे, जिला पदाधिकारी, बाँका का संबोधन, समय पूर्वा0 11:40 बजे, आदिवासी नृत्य का प्रस्तुतिकरण । समय- पूर्वा० 11:45 बजे, राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का प्रदर्शन मैच।, समय- पूर्वा0 11:50 बजे, अग्निशमन दस्ता के द्वारा मौक ड्रिल का प्रदर्शन, समय पूर्वा0 11:55 बजे, नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चलायी जा रही Catch The Rain अभियान के विजेता प्रतिभागी को पारितोषिक वितरण, समय अप0 12:00 बजे, धन्यवाद ज्ञापन, समय - अप0 12:05 बजे, कर्यक्रम बजे, कार्यक्रम स्थल ओढ़नी डैम, जिला पदाधिकारी, बाँका के द्वारा नवनिर्मित मनरेगा पार्क का शुभारभ ई- वैन को हरी झंडी दिखाना एवं मनरेगा पार्क में वृक्षारोपण समय अप0 03:30 बजे, जिला पदाधिकारी, बाँका के द्वारा बैलून उड़ाकर 'जल जीवन और हरियाली' के संदेश संप्रेषण, समय अप0 03:45 बजे, जिला पदाधिकारी, बाँका के द्वारा ओढ़नी डैम पर - कार्यरत उत्कृष्ट नाविको को तथा सोशल मीडिया पर ओढ़नी डैम के बारे में लोकप्रिय पोस्ट करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना, समय अप0 03:50, कार्यक्रम का समापन। समय 04:00 बजे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें