Panjwara News: सांसद गिरिधारी यादव ने एनडीए के एमएलसी प्रत्याशी के पक्ष में किया जनसंपर्क

ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बाँका। बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे से होने वाले चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है एवं इसको लेकर विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक एवं प्रत्याशी में जनसंपर्क तेज कर दिया है। जदयू सांसद गिरिधारी यादव ने शनिवार को पंजवारा में स्थानीय निकाय कोटे से एनडीए के विधान पार्षद प्रत्याशी विजय कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित चौपाल में  मौजूद त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन प्रत्याशी के बीच है और एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान 


उन्हें पंचायत प्रतिनिधियों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इस मौके पर विधान परिषद उम्मीदवार विजय कुमार सिंह ने भी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उनसे जन समर्थन मांगा। कार्यक्रम को भाजपा के बाराहाट प्रखंड अध्यक्ष सुभाष साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह, बाराहाट प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश यादव, पूर्व मुखिया काशीनाथ चौधरी, ढुलढुल सिंह ,भाजपा नेता रासमोहन ठाकुर सहित अन्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान,बाँके  बिहारी,रणवीर यादव,बाल्मीकि भगत, रमेश मंडल ,महेश मण्डल, पंचायत समिति सदस्य अनिल पासवान,  वार्ड सदस्य  नितेश कुमार ,प्रवीण भगत ,प्रभात रंजन,  मो. मुस्तफा , मो. गुड्डू सहित कई मौजूद रहे।

ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें