Godda News: उपायुक्त ने मत्स्य संपदा योजना की समीक्षा बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा जिले के मत्स्य कृषकों, लाभुकों का चयन प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेन्ट के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में संचालन हेतु जिला स्तरीय समिति के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें नए रियरिंग तालाबों का निर्माण 9 लाभुकों को अनुमोदन दिया गया। 25 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 03 लाभुक, 07 टैंक वाले बायोफ्लॉक अधिष्ठापन हेतु 11 लाभुकों का चयन किया गया। साथ ही साथ हैचरी अधिष्ठापन,रियरिंग तालाब निर्माण योजना,25 टैंक वाले बॉयोफ्लॉक का अधिष्ठापन, 07 टैंक वाले बॉयोफ्लॉक का अधिष्ठापन,जलाशयों में केज अधिष्ठापन ,मोटर साईकिल आईस बॉक्स सहित,साईकिल आईस बॉक्स सहित,मछली बिक्री हेतु आईस बॉक्स के साथ तीन ,से संबंधित आवेदनों पर विचार विमर्श करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई। ज्ञात हो कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गयी है। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 05 वर्षों के लिए लागू की गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मछली उत्पादन एवं उत्पादकता में गुणात्मक अभिवृद्धि, मात्स्यिकी प्रबंधन के लिए नवीनतम तकनीकी सहायता, आवश्यक आधारभूत संरचनाओं का विकास के साथ आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है।जिला मत्स्य पदाधिकारी मरियम मुर्मू को निर्देश दिए गए कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए योजना बनाकर अधिक से अधिक संख्या में बेनिफिशियरी को जोड़ें ताकि इस योजना का लाभ जिलेवासियों को मिल सके। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मरियम मुर्मू, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार सिन्हा सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें