Godda News: उपायुक्त ने कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक की



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में कल्याण विभागीय योजनाओं (छात्रवृति योजना, साईकिल योजना, चिकित्सा अनुदान, अत्याचार राहत अनुदान, बिरसा आवास निर्माण, जाहेरस्थान घेराबंदी (2019-20), जाहेरस्थान घेराबंदी (2020-21), जाहेरस्थान घेराबंदी (2021-22), कब्रिस्तान घेराबंदी (2019-20), कब्रिस्तान घेराबंदी (2020-21), आदिवासी संस्कृति कला केंद्र निर्माण* *(2019-20), आदिवासी संस्कृति कला केंद्र निर्माण (2020-21), कियोस्क निर्माण (2019-20), शहीद ग्राम विकास योजना, सीसीडी योजना, एमएसडीपी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित अन्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदनों पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा के द्वारा बिरसा आवास योजना से संबंधित आवेदनों के भौतिक सत्यापन करने के बाद योग्य लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित करने की जानकारी प्रदान की गई।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों को चिकित्सा अनुदान की राशि प्राप्त हो सके। इसके लिए प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन किया जाएं। वैसे लाभुक जो सामान्य बीमारी से ग्रसित हैं, इलाज कराने में असमर्थ है। उनके आवेदन प्राप्त कर उन्हें चिकित्सा अनुदान की राशि उपलब्ध कराएं। वित्तीय वर्ष 2018-19 में सी०सी०डी० योजना के तहत विभिन्न पीवीटीजी ग्रामों में स्वीकृत 44 इकाई सौर ऊर्जा आधारित पेयजल सिस्टम में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक 34 योजनाएं पूर्ण तथा 10 योजनाएं अपूर्ण हैं। उपायुक्त के द्वारा कार्य एजेंसी एवं कार्यपालक अभियंता पीएचइडी गोड्डा को शीघ्र ही अपूर्ण योजना को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।एवं उक्त योजनाओं का शत प्रतिशत उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कल्याण कार्यालय, गोड्डा को उपलब्ध कराने का निदेश दिए गए।सभी कार्यान्वित योजनाओं की भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से जांच प्रतिवेदन प्राप्त करने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला कल्याण पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें