Godda News: शांति समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश





ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में के द्वारा जिले के सभी वरीय अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिसकर्मियों सहित अन्य को निर्देश दिए गए कि जिले में कल दिनांक 1 मार्च 2022 को महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष ध्यान रखे जाएं। उपायुक्त के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने जिलेवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी एवं महाशिवरात्रि पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन का अक्षरशः अुनपालन करना आवश्यक है। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते हुए भीड़-भाड़ नहीं लगाने, अपराध पर निगरानी रखने, लाॅ एण्ड आर्डर का विशेष ध्यान देने सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा के द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों को लेकर जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार ,संबंधित थाना के थाना प्रभारी, सहित अन्य पदाधिकारीग मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - भूपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें