विद्युत विच्छेदन करते हुए
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड रांची के आदेश पर पथरगामा महागामा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता सह प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता वरीय प्रमंडल महागामा दीपक कुमार और मेहरमा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनिया अभियंता सतीश कुमार के निर्देशानुसार सोमवार की देर संध्या तक विद्युत विच्छेदन अभियान के तहत ₹10000 से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले 200 से ज्यादा विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन कर दिया गया| मार्च क्लोजिंग के मद्देनजर गोड्डा, पोड़ैयाहाट, और सुंदर पहाड़ी को छोड़कर जिले के शेष प्रखंडों में एक साथ विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया गया था| आज उसी क्रम में उपरोक्त प्रखंडों में डेढ़ सौ से ज्यादा विद्युत कनेक्शन काटा गया| प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने बताया की विद्युत विच्छेदन अभियान के साथ साथ विद्युत चोरी के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार चल रहा है| विद्युत विच्छेदन अभियान दल में दोनों अभियंताओं के अलावे लाइनमैन अजीत कुमार, अखिलेश सिंह, विकास मंडल, राजकुमार, अनिल मंडल, महेश शर्मा, विकास मंडल, राजकुमार रविदास, सुमित कुमार सिंह (मेहरमा), सौरभ कुमार (ललमटिया), शशांक ठाकुर (ठाकुर गंगटी) मुख्य रूप से शामिल थे|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें